आईएएस जैसी प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज पाने का सपना आज के इस दौर के हर युवा का होता है, वो अधिकारी बनकर देशसेवा का सपना संजोए रहता है इसके लिए वो मेहनत और लगन में कोई कसर नहीं छोड़ता है. ऐसे में वो कोचिंग संस्थानों से लेकर बड़े-बड़े अध्यापको के मार्गदर्शन में इस परीक्षा के लिए अपने आपको तैयार करता है. कई छात्र तो अपने पहले ही प्रयास में सफलता की सीढ़ी को पा लेते हैं तो वहीं कई बारगी देखने में आता है कि कई छात्र कई प्रयासों के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं.

सिविल सर्विस में जाने के लिए आपको तीन सीढियों को पार करना होता है जिसमें से पहली सीढी प्रारंभिक परीक्षा, दूसरी मुख्य परीक्षा और अंत में इंटरव्यू राउंड आता है. इन तीनों प्रयासों में ही सफल होने वाला नौकरी के लिए चयनित होता है.

सवाल: रवांडा की राजधानी क्या है?
जवाब: किगाली.

सवाल: मीठे पानी का सबसे बड़ा जलाशय क्या है?
जवाब: ग्लेशियर.

सवाल: लानों कहां के घास स्थल है?
जवाब: गुयाना उच्चभूमि.

सवालः दुनिया में ऐसा कौन सा देश है, जहां एक भी मंदिर नहीं है?

जवाबः दुनिया का सउदी अरब एकमात्र ऐसा देश है जहां एक भी मंदिर नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here