आज के इस दौर में सभी लोग अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं लेकिन उनको सही राह देने वाला कभी कभार नहीं मिल पाता  है ऐसे प्रश्न कभी कभार प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछ लिए  जाते हैं. आज हम आपके सामने कुछ ऐसे ही प्रश्नों का संग्रह लेकर आए हैं जिससे आपको आने वाले समय में प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद मिलेगी.

सवालः दुनिया की सबसे महंगी कार रोल्स रायल्स का सबसे बड़ा मालिक कौन हैं?

जवाबः जैसे कि सर्वविदित है कि रोल्स रायल्स एक ऐसी शानदार कार है जो दुनिया भर में अपनी शाही सवारी के लिए पहचानी जाती है, पूर्णय के सुल्तान हसनल पोलिया, एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास पूरे 500 रोल्स रायल्स कार है.

गौरतलब है कि इनके पास कुल 7 हजार कार है जिनमें से 50 रोल्स राय की कार है. यानी हर दिन भी ये अपनी एक एक रोल्स कार को बदलकर कर चलाएं तब भी इनकी पूरा साल निकल जाएगा लेकिन कारों कि गिनती खत्म नहीं होगी.

सवालः हमारे पैर का अंगूठा हमारे शरीर का कितना प्रतिशत वजन उठाता है?
जवाबः पैर के अंगूठे का आकार इतना छोटा होने के बाद भी ये हमारे शरीर का 40 प्रतिशत वजन उठा लेता है.

जवाबः क्या कागज के बने कप के जरिए पानी को उबाला जा सकता है?
जवाबः कागज के बने कप से पानी को बिल्कुल ही उबाला ज सकता है लिहाजा शर्त इतनी है कि आपको कप एक निश्चित दूरी पर रखना होगा.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

सवालः दुनिया की सबसे मंहगी करेंसी कौन सी है?
जवाबः दुनिया की सबसे महंगी करेंसी कुवैत की कुवैती दिनार है.

सवालः एक कुवैती दिनर की कीमत भारतीय रुपये में कितनी है?
जवाबः 1 कुवैती दिनार की कीमत 248.10 रुपये के बराबर है.

सवालःहर साल मच्छरों के काटने से कितने लोगों की मौत हो जाती है?
जवाबः हर साल जितने लोग जंग में नहीं मरते हैं उससे अधिक लोगों की मौत मच्छरों के काटने से हो जाती है.

सवालः अंधे लोगों को किस तरह के सपने आते हैं?
जवाबः ये बात हैरानी की है कि लेकिन अंधे लोग भी साधारण लोगों की ही तरह रंगीन सपने देखने की क्षमता रखते हैं यानी अंधे लोग भी हमारी तरह रंगीन सपने देखते हैं.

सवालः दुनिया की सबसे भरोसेमंद करेंसी कौन सी है और क्यों?
जवाबः दुनिया की सबसे भरोसेमंद करेंसी अमेरिकी डालर है. ग्लोबल लेवल पर अमेरिकी डालर प्रत्येक देश स्वीकार कर लेता है.

सवालः दुनिया का वो कौन सा देश जिसमें पुरुष हो या महिला, कोई भी कपड़े नहीं पहनता है?
जवाबः ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर के स्पीलप्लाट्ज नामक गांव में ना सिर्फ बड़े-बूढ़े बल्कि बच्चे भी बिना कपड़ों के ही रहते हैं, ये लोग परंपरा और मान्यताओं के नाम पर कई सालों से बिना कपड़ों के रहते हैं. हालांकि वहां के लोगों के पास मलूभूत सुविधाओं की कोई कमी नहीं हैं, यहां लोगों के पास अच्छे मकान के साथ-साथ शानदार स्विमिंग पूल, लोगों को पीने के लिए बीयर जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं इस गांव के उपर कई डाक्यूमेंट्री और शार्ट फिल्में बन चुकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here