भारत में हर साल लाखों की संख्या में युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ऐसे छात्र होते हैं जो इन परीक्षाओं में सफलता हासिल कर पाते हैं. आईएएस और आईपीएस बनने के लिए होने वाली यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में होती है. पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू के दौरान खुब घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में जो इंटरव्यू में पूछे जाते हैं.

सवालः भारत में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादन कौन से राज्य में होता है?
जवाबः झारखंड़ में

सवालः विद्युत बल्ब में कौन सी गैस भरी होती है?
जवाबः नाइट्रोजन गैस

सवालः प्राथमिक रंग कौन से होते हैं?
जवाबः लाल, हरा और नीले रंग को प्राथमिक रंग माना गया है.

सवालः ताजमहल, बीबी का मकबरा और एतमाद-उद दौला किस चीज के स्मारक है?
जवाबः मृत व्यक्ति को

सवालः दुनिया की सबसे मंहगी करेंसी कौन सी है?
जवाबः दुनिया की सबसे महंगी करेंसी कुवैत की कुवैती दिनार है.

सवालः एक कुवैती दिनर की कीमत भारतीय रुपये में कितनी है?
जवाबः 1 कुवैती दिनार की कीमत 248.10 रुपये के बराबर है.

सवालःहर साल मच्छरों के काटने से कितने लोगों की मौत हो जाती है?
जवाबः हर साल जितने लोग जंग में नहीं मरते हैं उससे अधिक लोगों की मौत मच्छरों के काटने से हो जाती है.

सवालः अंधे लोगों को किस तरह के सपने आते हैं?
जवाबः ये बात हैरानी की है कि लेकिन अंधे लोग भी साधारण लोगों की ही तरह रंगीन सपने देखने की क्षमता रखते हैं यानी अंधे लोग भी हमारी तरह रंगीन सपने देखते हैं.

सवालः दुनिया की सबसे भरोसेमंद करेंसी कौन सी है और क्यों?
जवाबः दुनिया की सबसे भरोसेमंद करेंसी अमेरिकी डालर है. ग्लोबल लेवल पर अमेरिकी डालर प्रत्येक देश स्वीकार कर लेता है.

interview

सवालः दुनिया का वो कौन सा देश जिसमें पुरुष हो या महिला, कोई भी कपड़े नहीं पहनता है?
जवाबः ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर के स्पीलप्लाट्ज नामक गांव में ना सिर्फ बड़े-बूढ़े बल्कि बच्चे भी बिना कपड़ों के ही रहते हैं, ये लोग परंपरा और मान्यताओं के नाम पर कई सालों से बिना कपड़ों के रहते हैं. हालांकि वहां के लोगों के पास मलूभूत सुविधाओं की कोई कमी नहीं हैं, यहां लोगों के पास अच्छे मकान के साथ-साथ शानदार स्विमिंग पूल, लोगों को पीने के लिए बीयर जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं इस गांव के उपर कई डाक्यूमेंट्री और शार्ट फिल्में बन चुकी हैं.

सवालः दुनिया के किस देश ने पहली बार महिलाओं को मतदान करने का अधिकार प्रदान किया था?
जवाबः न्यूजीलैंड ने, 29 नवंबर 1893 को न्यूजीलैंड में सबसे पहले महिलाओं को वोटिंग का अधिकार दिया था.

सवालः सोने की शुद्धता को किसमें परिभाषित किया जाता है?
जवाबः कैरेट में

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

सवालः भारत में हीरे की सर्वाधिक खानें कहां हैं?
जवाबः आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ में

सवालः छोटा नागपुर पठार की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?
जवाबः पारसनाथ चोटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here