प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः वो क्या चीज है जो इंसान किसी की ले तो सकता है लेकिन वापस नहीं दे सकता?
जवाबः

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम दिन में कई बार उठाते हैं और कई बार रखते हैं?
जवाबः कदम

सवालः उस पक्षी का नाम बताइए, जिसका अंग्रेजी में मतलब ज्यादा हो?
जवाबः मोर

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पानी के अंदर खाते हैं?
जवाबः गोता

सवालः वो क्या है जो पूरा कमरा भर देता है पर जगह बिल्कुल नहीं लेता है?
जवाबः प्रकाश

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में भी नहीं गीली होती है?
जवाबः परछाई

सवालः वो क्या है जो किसी और को पता हो या ना हो लेकिन आपको जरुर पता होता है?
जवाबः आपका अपना पता

सवालः ऐसा कौन सा पति है, जो जंगल में ही रहता है और शहर में भी रहता है?
जवाबः वनस्पति

सवालः वो क्या है जो दिखता नहीं मगर सबसे काला है?
जवाबः कलंक

सवालः उस चीज का नाम बताइे, जो आपको देने से पहले आप से ली जाती है?
जवाबः फोटोग्राफर द्वारा

सवालः वो कौन है जो आपका माल भी रख लेता है और आपके पैसे भी रख लेता है?
जवाबः नाई

सवालः वो कौन सी औरत है जिसको हर वक्त मालूम होता है कि उसका पति कहां हैं?
जवाबः विधवा औरत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here