हमारे देश भारत में हमेशा किसी ना किसी परीक्षा को लेकर या फिर सरकारी नौकरी को लेकर हमेशा परीक्षा होती रहती है. इन परीक्षाओं को लेकर छात्र बहुत उत्साहित रहते हैं. परीक्षाओं की तैयारी के बीच छात्र एक बहुत ही खास कड़ी को पीछे छोड़ देते हैं. ऐसे में एग्जाम में पूरी तैयारी होने के बाद भी वो पीछे छूट जाते हैं.

दरअसल वो अपनी इस तैयारी के दौरान जनरल नालेज से संबंधित विषय को छोड़ देते हैं. जो काफी ट्रिकी होते है. जबकि उनके सवाल बेहद ही आसन होते है. इंटरव्यू के दौरान इस तरह के प्रश्नों का सामना छात्रों को करना होता है. ऐसे में इस तरफ भी प्रतियोगी छात्रों को ध्यान देना होगा.

सवालः हमारे देश भारत के किस राज्य में भानगढ़ का किला स्थित है?
जवाबः राजस्थान राज्य में

सवालः हमारे देश भारत का सबसे पुराना राज्य कौन सा है?
जवाबः उत्तर प्रदेश

सवालः पूरी दुनिया में सबसे दुखी देश कौन सा है?
जवाबः अफगानिस्तान देश
सवालः भारत देश का वो कौन सा नेता है जिसने गणेश चतुर्थी की शुरुआत करके उसे लोकप्रिय बनाया है?

जवाबः बालल गंगाधर तिलक

सवालः हमारे देश भारत के किस शहर का नाम बदलकर उसे गुरुग्राम रखा गया है?
जवाबः गुरगांव

सवालः हमारे देश भारत के किस राज्य में सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है?
जवाबः उत्तर प्रदेश राज्य में

सवालः भारत का वो कौन सा राज्य है जो तवा नदी के तट पर स्थित है?
जवाबः जम्मू एंड कश्मीर

सवालः दुनिया का वो कौन सा देश है जहां कुत्ता पालना बड़ा जुर्म माना जाता है?
जवाबः आइसलैंड में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here