प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान सबसे ज्यादा सवाल जनरल नॉलेज के पूछे जाते हैं. जब नौकरी के लिए आप परीक्षाएं देते हैं तो उनमें आपके संबंधित विषय के अलावा जीके के सवाल जरूर आते हैं. माना जाता है कि जिसकी जनरल नॉलेज मजबूत होती है वो परीक्षा आसानी से पास कर लेता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही सवाल जो प्रतियोगी परीक्षाओं में लिखित या इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं.

सवालः नाटो का मुख्यालय किस देश में स्थित है?
जवाबः बेल्जियम

सवालः किस देश में मोटापा बढ़ाना गैर कानूनी माना जाता है?
जवाबः जापान

सवालः यूक्रेन का राष्ट्रीय फूल क्या है?
जवाबः सूरजमुखी

सवालः भारत का सबसे लंबा बांध कौन सा है?
जवाबः हीराकुंड बांध

सवालः क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
जवाबः राजस्थान

सवालः भारत में बहने वाली सबसे बड़ी नदी कौन सी है?
जवाबः गंगा नदी

सवालः भारत के किस व्यक्ति को कभी सजा नहीं दी जा सकती है?
जवाबः राष्ट्रपति को

सवालः सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है?
जवाबः ऑस्ट्रेलिया

सवालः सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?
जवाबः एशिया महाद्वीप

सवालः ईमेल का अविष्कार किसने किया था?
जवाबः 14 वर्षीय भारतीय बच्चे शिव आय्यदुरई ने ईमेल का अविष्कार किया था.

सवालः टेलीफोन का अविष्कार किसने किया था?
जवाबः ग्राहम बेल

सवालः भारत में पहली बार टीवी का प्रसारण कब किया गया?
जवाबः 15 सितंबर 1959 में

सवालः चूहे का मंदिर भारत के किस राज्य में है?
जवाबः राजस्थान के बीकानेर के पास स्थित है, इसे करणी माता मंदिर के नाम से जाना जाता है. यहां तकरीबन 25 हजार चूहे रहते हैं.

सवालः किस देश में दो राष्ट्रपति होते हैं?
जवाबः सान मारीनो

सवालः श्रीलंका का पुराना नाम क्या था?
जवाबः सिलोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here