image credit-getty

बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है एक बार फिर एनडीए के नेतृत्व में नीतीश कुमार की सरकार बन गई है. इस दौरान विधान परिषद की कार्यवाही के अंतिम दिन कई ऐसे पल देखने को मिले जब सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर नोक झोंक देखने को मिली.

इसी क्रम में एक बार तब हंगामा हुआ जब बिहार सरकार में मंत्री मुकेश साहनी बोलने के लिए खड़े हुए, उनके बोलने पर सदन में हंगामा हुआ. इस दौरान बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मुकेश साहनी के बीच तीखी नोक-झोक देखने को मिली. धीरे-धीरे ये हंगामा और बढ़ गया तो इस दौरान राबड़ी देवी ने मुकेश साहनी के कुछ राज बोलने की बात कह दी.

दरअसल पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने मुकेश साहनी के बोलने का विरोध किया और पूछा कि वो किस हैसियत से सदन में बैठे हुए है. जब वो किसी सदन के सदस्य नहीं है तो कैसे बैठे हैं? राजद नेताओं द्वारा इस बात का काफी देर तक विरोध जारी रहा.

साहनी ने कहा कि लालू ने फोन करल मुझे भी लालच दिया. मल्लाह के बेटे को लालच देकर फंसाया जा रहा था. मुकेश साहनी ने इस दौरान अतिपिछड़ों की पीठ में खंजर भोंकने का भी आरोप लगाया. इस पर राबड़ी देवी ने भी जबर्दस्त पलटवार किया. और कुछ राज खोलने की बात कह दी.

राबड़ी देवी ने कहा कि चुनाव में 25 सीट और डिप्टी सीएम पद देने की मांग कर रहे थे मुकेश साहनी कितने बड़े लालची है हमें पता है, हम लोगों ने मुंह खोल दिया तो बेइज्जज हो जाएंगे. राबड़ी देवी के इतना कहते ही मुकेश साहनी चुपचाप होकर बैठ गए. इस मामले को लेकर सदन में काफी देर तक नोक झोंक होती रही. और सभापति द्वारा सदन में शांति बनाए रखने की अपील की जाती रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here