image credit-social media

राजद के कद्दावर नेताओं में शुमार रहें रघुवंश प्रसाद सिंह ने जिस रामा सिंह की पार्टी में एंट्री का मरते दम तक विरोध किया, अब उनकी राजद में एंट्री होती हुई दिखाई दे रही है, कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में उन्हें वैशाली के महनार या लालगंज से टिकट दिया जा सकता है.

रामा सिंह रविवार की शाम पटना स्थित राबड़ी आवास पर पहुंचे. इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ लंबी बातचीत हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम रामा सिंह की राबड़ी आवास में तेजस्वी यादव के साथ लंबी बातचीत हुई.

रामा सिंह महनार व लालगंज सीट चाहते हैं लेकिन महनार सीट पर राजद नेता विशुनदेव राय के भतीजे डाक्टर मुकेश रंजन ने भी दावा किया है, मुकेश रंजन का दावा है कि वहां उन्हें रघुवंश प्रसाद सिंह के लोगों का भी साथ मिलेगी, जबकि रामा सिंह को वहां पर विरोध झेलना पड़ेगा. रविवार को रामा सिंह के साथ तेजस्वी यादव ने मुकेश सिंह को भी बुलाकर बातचीत की लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है इस मसले पर सोमवार को एक बार फिर से बातचीत होनी है.

गौरतलब है कि वैशाली की राजनीति में रामा सिंह की रघुवंश प्रसाद सिंह के साथ लंबा राजनीतिक विरोध रहा, रामा सिंह को जबसे पार्टी में एंट्री देने की कोशिश शुरु हुई तबसे ही रघुवंश प्रसाद सिंह ने इसका प्रबल विरोध किया, इस मामले में रामा सिंह ने रघुवंश प्रसाद के खिलाफ बयानबाजी कर दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here