दिवाली के बाद अब मौसम का मिजाज बदलने वाला है. 15 और 16 नवंबर को हल्की बारिश की संभावना जताई गयी है. बारिश अगर हुई तो सर्दी भी बढ़ेगी और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम में यह बदलाव रबी की फसल के लिए अनुकूल होगा. वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ़बारी हो सकती है.

नवंबर महीने की शुरुआत से ही रात के समय ठंड बढ़ गयी. लेकिन दिन में हुई चटख धूप ने मौसम को शुष्क रखा. जबकि दिवाली के बाद मौसम में बदलाव काफी बदलाव की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को पंजाब और हरियाणा पर अपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन जाएगा. रविवार शाम पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है.

रविवार को बारिश, 12 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार वाली हवा से प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिल सकती है. इससे पहले भी हवा की रफ़्तार बढ़ने से लोगों को प्रदूषण से कुछ हद तक राहत मिली थी.

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा और भैया दूज को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान 3000 मीटर से अधिक उंचाई वाले इलाकों में बर्फ़बारी होने की भी संभावना है. बारिश अगर हुई तो वायु प्रदूषण से राहत मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here