राजस्थान पंचायत चुनाव के परिणाम आज सामने आ रहे हैं इसमें सबसे पहली खबर जैसलमेर से आ रही है जहां से राज्य के कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के भाई अमरदीन फकीर का हार का मुंह देखना पड़ा है. वो इस चुनाव में बतौर निर्दलीय चुनावी मैदान में थे. उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी जानब खान ने मात दी .

वहीं दूसरी खबर बीकानेर से हैं जहां लुणकरनसर से भी नतीजे सामने आए यहां से जेल में बंद कैदी की जीत हुई है. महेंद्र सारस्वत वार्ड-14 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीतने में सफल हुए है. कांग्रेस ने यहां पर जिला परिषद सदस्य की 10 सीटों पर कब्जा कर लिया है तो वहीं बीजेपी 3 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी है. वहीं पंचायत समिति में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

अब तक आए परिणाम में कांग्रेस के 247 सदस्य तो बीजेपी के 218 उम्मीदवार चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं. वहीं निर्दलीय के खाते में 66 सीटें गई हैं. गौरतलब है कि हाल ही में चार चरणों में संपन्न हुए चुनावी की तस्वीर शाम तक साफ हो जाएगी. इन चुनावों में जिला परिषद सदस्य के लिए 1778 और पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 12663 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया था. जिनके भाग्य का फैसला हो रहा है.

पंचायती राज चुनाव के तहत प्रदेश के 21 जिलों में 636 जिला परिषद सदस्यों और 4371 पंचायत समिति सदस्यों के पद के लिए चुनाव हुए हैं. शेष 12 जिलों में कानूनी अड़चनों के कारण चुनाव नहीं हो पाए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here