लोक जनशक्ति पार्टी के संरक्षक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा की सीट को बीजेपी अब एलजेपी को देने के मूड में नहीं है. जेडीयू ने सीट देने के मामले में आपत्ति दर्ज कराई है. ऐसे में अब माना जा रहा है कि यह सीट बीजेपी के खाते में जाएगी और बिहार के अन्य सत्ताधारी दल समर्थन करेंगे.

इस राज्यसभा सीट पर चिराग पासवान के नेतृत्व वाली एलजेपी का दावा है लेकिन इसके बावजूद जेडीयू की आपत्ति पर उनके खाते में ये सीट नहीं जा रही है.

हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने जेडीयू के खिलाफ प्रत्याशी उतारे थे. नतीजतन नीतीश कुमार की पार्टी को कम सीटें मिल पायी.

वहीं चिराग पासवान अपनी मां रीना पासवान को राज्यसभा भेजना चाहते थे. नाम न बताने की शर्त पर एक वरिष्ठ जेडीयू नेता का कहना है कि हमारी पार्टी किसी भी कीमत पर एलजेपी प्रत्याशी का समर्थन नहीं करेगी.

बीजेपी भी ये जानती है कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 125 सीटों के साथ एनडीए सरकार चलाने के लिए जेडीयू अहम है. ऐसे में वह नीतीश कुमार को नाराज नहीं करना चाहती है. पार्टी ने अपना उम्मीदवार खड़ा करने का मन बना लिया है. हालांकि जेडीयू की उम्मीदवारी को भी ख़ारिज नहीं किया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here