नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले दो महीने से आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन को राकेश टिकैत के एक भावुक वीडियो के बाद नयी रफ़्तार मिली है. दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का बड़ा जमावड़ा लगने लगा है. शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में किसान अलग-अलग जगहों से पहुंचे.

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के लिए उनके गांव से पानी और मट्ठा आया है. बवाल के बाद राकेश टिकैत ने ऐलान किया था कि वो अनशन की शुरुआत कर रहे हैं और जबतक उनके गांव से ही पानी नहीं आएगा तो वो पानी नहीं पिएंगे.

ऐसे में शुक्रवार सुबह राकेश टिकैत के गांव से किसान पानी और मट्ठा लेकर पहुंचे. किसानों का कहना है कि पुलिस ने पानी बंद कर दिया है, हम पूरे गाजियाबाद को ही पानी से भर देंगे.

दरअसल, गाजीपुर बॉर्डर पर बीते दिन पानी की सुविधा बंद कर दी गयी. साथ ही यहां खड़े अस्थाई शौचालयों को हटा दिया गया था. बिजली भी काट गयी थी जिसे वापस जोड़ दिया गया था.

शुक्रवार सुबह मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर जैसे इलाकों से बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं. आरएलडी नेता जयंत चौधरी भी गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो किसानों के साथ हैं और उत्तर प्रदेश सरकार लगातार किसानों पर प्रदर्शन से हटने का दबाव बना रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here