रेलवे से सफ़र को काफी रोचक माना जाता है. अक्सर आप भी रेलवे से सफ़र करते रहते होंगे या कभी न कभी तो ट्रेन से सफ़र किया ही होगा. ट्रेन से यात्रा के दौरान हम कई तरह की चीजें देखते हैं. अलग-अलग तरह के तमाम साइन बोर्ड दिखते हैं. कुछ का मतलब तो हमें समझ आता है और कुछ का नहीं.

ट्रेन पटरियों के किनारे कई प्रकार के बोर्ड लगे रहते हैं. जो अलग-अलग संकेत देते हैं. आपने इसी तरह का एक बोर्ड सी/फा और W/L का बोर्ड भी देखा होगा. यह बोर्ड ट्रेन ड्राइवर को संकेत देते हैं.

क्या है इन बोर्ड का मतलब ?

रेलगाड़ी की पटरियों के किनारे लगे पीले रंग के चौकोर बोर्ड पर लिखा सी/फा या W,W/L सीटी संकेतक बोर्ड हैं. W लिखा हुआ बोर्ड ट्रेन के ड्राइवर को सामान्य रूप से सीटी बजाने के लिए निर्देशित करता है.

जबकि W/L या सी/फा का लिखा हुआ बोर्ड ट्रेन ड्राइवर को इस बात का संकेत देता है कि आगे मानव रहित फाटक आने वाला है. अतः वह ट्रेन की सीटी बजाते हुए फाटक को पार करे. सामान्यता सी/फा लिखा हुआ बोर्ड मानव रहित फाटक से 250 मीटर पहले लगाया जाता है.

इसी प्रकार ट्रैक के किनारे लगे W/B बोर्ड ट्रेन ड्राइवर को इस बात से अवगत कराता है कि आगे पुल आने वाला है. अतः वह पुल पार करते समय सीटी बजाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here