उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में समाजवादी कुटिया के संचालक सपा नेता ऋषि यादव ने एक बार फिर सामाजिक सद्भावना की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम दिव्यांग परिवार को ईद के मौके पर जरूरत का सामान और नकद रूपये ईदी के तौर पर भेंट किया. उन्होंने बताया कि हमने पिछले साल लॉकडाउन से इस परिवार को गोद ले रखा है और उनका खर्च उठा रहे हैं.

सपा नेता ऋषि यादव ने बताया कि हमने कोरोना महामारी के कारण मार्च 2020 में हुए लॉकडाऊन में बाल्टे में दूध लेकर गांव-गांव में बांटने का काम किया था, उसके बाद आपदा प्रबंधन कानून को ध्यान में रखते यादव ने अपने खेत में ही गांव-ज्वार के गरीब और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ’समाजवादी कुटिया’ की स्थापना की. कुटिया में पढ़ने आने वाले बच्चों को नियमित दूध-बिस्कुट और मौसमी पौष्टिक आहार का वितरण किया जाता है.

उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन के दौरान ही पिछले साल गजना गांव के इम्तियाज़ अहमद के मुस्लिम दिव्यांग परिवार को गोद लिया था जिसमे तीन सदस्य है और प्रण किया था कि जबतक कोरोना महामारी से देश की स्थिति सामान्य नहीं हो जायेगी तबतक इस परिवार के खर्च हम देते रहेंगे.

ऋषि यादव ने बताया कि हम हर त्यौहार के शुभ अवसर दिव्यांग परिवार को नगद धनराशि और जरूरत की चीजें व अन्य खाद्य-सामग्री उपलब्ध कराते रहे हैं. आज ईद के शुभ अवसर पर दिव्यांग परिवार के सभी सदस्यों को कपड़े, सेवई बनाने की सामग्रियों के साथ पांच हजार रुपए की नकद धनराशि प्रदान किये हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here