उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. गंगा-यमुना और अन्य नदियां उफान पर हैं. बाढ़ की वजह से नदियों के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. तमाम लोग अपने घर-बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर गए हैं, बाढ़ की वजह से हजारो बीघा फसलें बर्बाद हो गई हैं.

उत्तर प्रदेश का बलिया जिला भी बाढ़ से अछूता नहीं है, यहां भी बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. युवा चेतना के संरक्षक स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी और राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें राहत किट का वितरण किया.

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि युवा चेतना हर वंचित और जरुरतमंद के साथ खड़ी है, हमारा लक्ष्य है सेवा. उन्होंने कहा कि जो संकट में हो उसके लिए युवा चेतना का दरवाज़ा खुला है.

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि बलिया सहित पूर्वांचल भर में हम लोगों के बीच सेवा कार्य चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपदा के समय का उपयोग राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए नहीं करना चाहिए बल्कि लोगों को आगे आकर ज़रूरतमंद लोगों के सेवा में लगना चाहिए.

रोहित सिंह ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बलिया एवं पूर्वांचल के लिए विशेष पैकेज का माँग करते हैं. उन्होंने कहा कि युवा चेतना पूरी सक्रियता के साथ लोगों के लिए काम कर रही है.

नाव के माध्यम से डोर टू डोर बलिया रेपुरा, हरिहरपुर, बसरिकापुर सहित दर्जन भर गाँवों में युवा चेतना ने राहत किट का वितरण किया. इस अवसर पर मोहन सिंह, बैजू राय, राहुल यादव, देवेश राय, आशीष चौबे, जितेंद्र पासवान आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here