उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल इलाके में सक्रिय राजनैतिक संगठन युवा चेतना इन दिनों अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है. युवा चेतना प्रमुख लगातर क्षेत्र में सक्रिय हैं और लोगों से मुलाकात कर उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम कर रहे हैं.

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने आज पेश हुए बजट को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी सरकार ने पिछले सात सालों में कुछ बनाया नहीं है बस बेंचा है.

रोहित सिंह ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने संसद में जो बजट पेश किया है उससे पूर्वांचल और बलिया को कोई लाभ नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश बेचना चाहती है उसी क्रम में यह बजट है. यह बजट नहीं सरकारी प्रतिष्ठानों व संपत्तियों को बेचने की सेल है.

युवा चेतना प्रमुख ने कहा कि रेल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, लाल किला, बीएसएनएल, एलआईसी बेचने के बाद यह बजट नहीं बल्कि अब बैंक, बंदरगाह, बिजली लाइनें, राष्ट्रीय सड़के, स्टेडियम, तेल की पाइप लाइन से लेकर वेयरहाउस बेचने का भाजपाई प्लान है.

उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों में मोदी सरकार ने देश में कोई संस्थान खड़ा नहीं किया और लगातार प्रतिष्ठित संस्थानों को बेचने की साज़िश रची जा रही है.

रोहित सिंह ने कहा कि बजट-2021 गाँव, गरीब, किसान, मज़दूर, नौजवान विरोधी है. उन्होंने कहा कि देश की जनता को सजग होना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here