कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने नाथूराम गोडसे को पहला आतंकी बताया है. दिग्विजय सिंह के इस बयान पर सियासत गरमाई है. भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस हमेशा देशभक्तों के साथ दुर्व्यवहार करती रही है.

साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि भगवा को ही भगवा आतंक बता दिया, इससे बुरा और क्या हो सकता है. ग्वालियर जिला प्रशासन के दखल के बाद हिन्दू महासभा ने ग्वालियर के नाथूराम गोडसे की ज्ञानशाला को मंगलवार को बंद कर दिया.

इस ज्ञानशाला की शुरुआत दो दिन पहले 10 जनवरी को ग्वालियर में हिन्दू महासभा ने दौलतगंज स्थित अपने दफ्तर में की थी. साथ ही गोडसे की पूजा भी की थी. इसके बाद प्रशासन ने महासभा के पदाधिकारियों से बात की और इस इलाके में धारा 144 लगाकर उन्हें किसी प्रकार की शांति भंग नहीं होने देने का निर्देश दिया.

ग्वालियर के अपर कलेक्टर किशोर कान्याल ने बताया कि मीडिया में समाचार आने के बाद दौलतगंज में इस ज्ञानशाला की जानकारी मिली थी. जिसके बाद प्रशासन ने हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों से बात की और नोटिस जरी किया. दौलतगंज इलाके में धारा 144 लगा दी गयी है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रज्ञा ठाकुर ने गोडसे को देशभक्त बताया था. जिसके बाद भाजपा को सफाई देनी पड़ी थी. पार्टी ने इस बयान से खुद को अलग कर लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here