image credit-social media

आजकल कई क्षेत्रों में देखा जा रहा है कि बेटियां, बेटों से टक्टर ले रही हैं तो वहीं कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां बेटियां, बेटों से आगे भी निकल रही है. कई ऐसे मौके सामने आए जब बेटियों ने अपने माता-पिता का सीना गर्व से ऊपर कर दिया.

यूपी के सोनभद्र जिले के राबर्टसगंज में रहने वाली साक्षी जिन्होंने पिता के सपनों को साकार किया, जो काम पिता अपनी जिंदगी में करना चाहते थे लेकिन किन्हीं कारणों से उनको सफलता नहीं मिल सकी उस काम को उनकी लाड़ली ने कर दिखाया.

हाईस्कूल में 76 प्रतिशत और इंटरमी़डिएट में 81.4 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने जिले और परिवार का नाम रोशन करने वाली साक्षी ने हमेशा से ही बड़े सपने देखे और उनो पूरा करने की ललक भी उनमें दिखाई दी. राजकीय महिला विद्यालय से साक्षी ने बीए की डिग्री हासिल की.

पिता के सपने को साकार करने के लिए दिन रात की मेहनत

इसके बाद साक्षी ने स्नातक की पढ़ाई पूरी होने के बाद दिल्ली आने का फैसला किया जब उसने इस बात को अपने पिता के सामने रखा और कहा कि वो आईएएस की तैयारी करना चाहती है तो पिता ने हर पल समर्थन दिया. साक्षी ने बताया कि उसके पिता जो कि आईएएस बनना चाहते थे लेकिन किन्हीं कारणों से वो अपने सपने को साकार नहीं कर सके. ऐसे में पिता ने हमेशा से ही मानसिक रुप से यूपीएससी परीक्षा के लिए तैयार किया और उनके हर कदम पर सपोर्ट किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here