समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और हरदोई के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल के नेतृतव में आज पार्टी कार्यालय में स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनावों को लेकर रणनीति बनाई गई. इस बैठक में पार्टी प्रत्याशी के विभिन्न इलाकों में मतदाता सम्मेलन आयोजित करने की तिथि भी तय की गई.

जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने बताया कि सभी मतदाता सम्मेलनों में समाजवादी पार्टी स्नातक एम एल सी प्रत्याशी राम सिंह राणा मतदाताओं से संवाद कर वोट देने की अपील करेंगे. उन्होंने बताया कि 22 नवंबर को 10.30 बजे सण्ड़ीला, 12.30 बजे बालामऊ, 2.30 बजे सांडी बघौली, 4 बजे बिलग्राम. 23 नवंबर को 10.30 हरदोई, 12.30 बजे गोपामऊ, 2.30 शहाबाद, 4 बजे सवायजपुर विधानसभा में मतदाता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे.

सण्ड़ीला में विधानसभा अध्यक्ष आर पी यादव, उपाध्यक्ष धर्मवीर यादव, बालमाऊ में विधानसभा अध्यक्ष अजीम हैदर, उपाध्यक्ष डी डी वर्मा, बघौली में पूर्व सांसद ऊषा वर्मा, पूर्व अध्यक्ष शराफत अली, बिलग्राम में पूर्व प्रत्याशी सुभाष पाल, विधानसभा अध्यक्ष मो नसीम.

हरदोई में सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल, गोपमाऊ में पूर्व विधायक राजेश्वरी देवी विधानसभा अध्यक्ष नेम सिंह यादव, शहाबाद में पूर्व प्रत्याशी सरताज खां, मुजीब खां विधानसभा अध्यक्ष विनय कनौजिया, सवायजपुर में पूर्व अध्यक्ष पदमराग सिंह यादव, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार कुशवाहा उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू के नेतृत्व में मतदाता सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे.

चुनाव संचालन समिति की बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष शराफत अली, पूर्व एमएलसी अवध कुमार सिंह बागी, जिला उपाध्याय अजय पाल सिंह, जिला उपाध्याय रहमत अली मोनू, जिला उपाध्याय डी डी वर्मा, जिला उपाध्याय धर्मवीर यादव, जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह मीतू.

जिला कोषाध्यक्ष अतुल उपाध्याय, युवजन सभा अध्यक्ष हरिनाम यादव, यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष नीरज अवस्थी, प्रबुद्ध सभा अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा, अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष सईद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here