समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में आज कानपुर के बड़े चौराहे पर व्यापरियों ने एकत्र होकर सरकार से ये मांग की है कि व्यापारियों को मुफ्त इलाज, मुफ्त जांच और मुफ्त टीके की सुविधा दी जाए. व्यापारियों ने कोरोना महामारी के दौरान कानपुर की भयावह स्थिती, इलाज में अव्यवस्था के विरूद्ध माथे पर काली पट्टी बांधकर, हाथों में फांसी का फंदा लेकर और भीख मांगकर सत्याग्रह करते हुए राज्यपाल के नाम संबोधित मांगपत्र सौंपा.

सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि कानपुर में व्यापारी और नौकरीपेशा ज़्यादा है और इसलिए इस महामारी में सबसे भयंकर पीड़ा व्यापारी की है क्योंकि वो आज कमा भी नहीं पा रहा और इलाज भी नहीं करवा पा रहा. आज कोरोना के इलाज में अव्यवस्था, लूट व संवेदनहीनता की वजह से व्यापारी लोगों से भीख मांगकर, उधार लेकर या घर, दुकान, गहने बेचकर इलाज करवाने को मजबूर है और उसके बाद भी मर रहा है. इलाज के लिए व्यापारी भीख मांग रहा है पर सुनने वाला कोई नहीं है.

उन्होंने कहा कि बाजार में सन्नाटे की वजह से कमाई निल है और खर्चे वहीं के वहीं खड़े हैं. कानपुर सबसे ज़्यादा राजस्व देता है और राजस्व देने वाला व्यापारी प्रशासन व अस्पतालों में इलाज, बेड, ऑक्सीजन के लिए गिड़गिड़ाने को मजबूर है पर उसकी कोई नहीं सुन रहा. इस भयावह स्थिती के लिए योगी सरकार ही जिम्मेदार है. कहा जा रहा है की 12 मई तक पीक आएगा तब तो लोग सड़कों पर लेटे मिलेंगे और इलाज की भीख मांग रहे होंगे.

समाजवादी व्यापार सभा कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की इस वक़्त दवा के अलावा बाकी सब व्यापार लगभग बन्द हैं क्योंकि खरीददार ही नहीं है. ऐसे में इलाज का खर्चा, बिजली का बिल, सैलरी, किराया एक बहुत बड़ा बोझ है. इसका सामना करना नामुमकिन है.

सरकार को इस वक़्त व्यवस्था सुधार कर सबको इलाज व वापस कमाने लायक बनाने पर विचार करना चाहिए. आज व्यापारी शमशान में टोकन ले रहा है. व्यापारी राजस्व भी दे और ज़रूरत पे खुदका व अपनों के इलाज के लिए भीख मांगे,ये कहाँ का न्याय है.

सत्याग्रह के दौरान समाजवादी व्यापार सभा ने सभी के लिए मुफ्त जांच, मुफ्त इलाज व मुफ्त टीके की मांग रखी. साथ ही मास्क, सैनीटाइजर, काढ़े, कोरोना की दवा, उपकरण, टीके आदि को जीएसटी से मुक्त करने की मांग रखी ताकि सस्ते से सस्ते दरों पर आम जनता विशेषकर छोटे मध्यम वर्गीय व्यापारी तक ये सब पहुंच सके.

प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता, कानपुर महानगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल, उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कनौजिया, नगर सचिव रचित पाठक मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here