अपने भविष्य के लिए हम अपनी कमाई का एक हिस्सा बचाते हैं, ताकि बुढा़पे में किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी से जूझना प़ड़े. ऐसे में आप अपने भविष्य को आर्थिक रुप से सुरक्षित करने के लिए प्लान कर सकते हैं. लोगों के भविष्य को ध्यान में रखकर सरकार भी एक स्कीम चलाती है जिसका नाम है अटल पेंशन योजना. आप भी इसमें एक हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये महीने पेंशन के रुप में उठा सकते हैं. इस सरकारी पेंशन स्कीम में रिटायरमेंट फंड के लिए पैसे जमा करने होते हैं.

कौन इस स्कीम से जुड सकता हैः

अटल पेंशन योजना 18 से 40 वर्ष के लोगो के लिए है. 40 वर्ष से अधिक उम्र वाले इस पेंशन स्कीम का लाभ नही उठा पांएगे ,क्योंकि इसमे 20 साल तक एक तय राशि निवेश करनी पडती है. तभी आपको 60 साल के बाद पेंशन का लाभ मिलता है. इस योजना की शुरुआत प्राधानमंत्री नरेद्र मोदी ने साल 2015 मे की थी.

इस स्कीम के तहत बैंक या पोस्ट ऑफिस मे अकांउट खुलवाया जा सकता है, या फिर अगर आपका अकांउट पहले से मौजूद है तो भी आप इस स्कीम से जूड सकते है.

अगर आपकी उम्र 18 साल है और आपको 60 साल की उम्र के बाद आपको 5000 रुपये की पंशन चाहिए तो हर महीने 210 रुपये इस स्कीम में निवेश करना होगा. अगर आप 1000 रुपये महीना पेंशन चाहते हैं तो आपको इसके लिए हर महीने 42 रुपये जमा करने होंगे.

कैसे निकलेगा पैसा?

60 साल की उम्र से पहले कुछ ही परिस्थितयों में आप इस स्कीम से पैसा निकाल सकते है. अगर पति की मौत 60 साल से पहले हो जाती है तो पत्नी को इस पेंशन की सुविधा मिलेगी. अगर पति-पत्नी दोनों की मृत्यु 60 साल से पहले हो जाती है तो नामिनी को जमा राशि मिल जाएगी.

अटल पेंशन योजना में अकाउंट खुलवाने के लिए आधार कार्ड और एक्टिव मोबाइल नंबर की जरुरत पड़ती है. इस स्कीम में पैसा जमा कराने के लिए मासिक, तिमाही, छमाही की सुविधा मिलती हौ. इसके साथ आटो-डेबिट की सुविधा भी उपलब्ध है. स्कीम की प्रीमियम राशि आपके अकाउंट से अपने आप ही कट जाएगी. अटल पेंशन योजना में निवेश कर आप पेंशन पाने के साथ टैक्स भी बचा सकते हैं इस स्कीम में निवेश कर आप डेढ़ लाख रुपये तक का टैक्स बचा सकते हैं. ये छूट इनकम टैक्स की धारा 80 c के तहत मिलती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here