साल 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. उत्तर प्रदेश में सक्रिय सभी राजनैतिक दल संगठन विस्तार और टिकट के दावेदारों के साथ बैठकें कर रहे हैं. हर दल चुनाव के लिहाज से अलग-अलग रणनीति बनाने में जुटा हुआ है.

सत्ताधारी दल भाजपा हो या विपक्षी दल सपा, बसपा और कांग्रेस सभी खेमों में हलचल तेज हो गई है, छोटे दल भी गठबंधन की संभावनाएं तलाश रहे हैं. समान विचारधारा के नेताओं का एक दूसरे से मिलने का सिलसिला चल रहा है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 400 सीटे जीतने का अनुमान जाहिर किया तो योगी सरकार के औद्यौगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने दावा किया कि 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को महज 22 सीटें ही मिलेंगी.

उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख के 22 में बाईसकिल के नारे से स्पष्ट हो रहा है कि सपा महज 22 सीटों पर ही सिमट जाएगी. सतीश महाना ने कहा कि जब सपा, बसपा और कांग्रेस मिलकर लड़े थे तब भी हमने उन्हें हराया था और आगे भी हराएंगे.

भाजपा नेता ने कहा कि सपा और बसपा पारिवारिक पार्टियां है और कांग्रेस तो महज एक इनोवा वाली पार्टी बन गई है. अबकी चुनाव में वो नैनो पर आ जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here