प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक शख्स को अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट पर अखिलेश यादव नाम लिखवाना भारी पड़ गया. नियम का उल्लंघन मानते हुए एसएसपी ने चालान का आदेश जारी कर दिया. जिसके बाद मोटर व्हीकल एक्ट के तहत उसका चालान किया गया.

यह मामला वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर इलाके का है, जहां वाराणसी पुलिस कप्तान अमित पाठक की नजर एक चार पहिया वाहन पर गयी तो उसका चालान हो गया. स्कॉर्पियो गाड़ी की नंबर प्लेट पर अखिलेश यादव लिखा था.

कप्तान अमित पाठक ने अपना काफिला रोका और गाड़ी के पास जाकर गाड़ी मालिक से पूछताछ की. जिसके बाद गाड़ी सीज करने का निर्देश दे दिया. स्थानीय पुलिस ने गाड़ी थाने ले जाकर खड़ी करदी. एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद शहर में चर्चा शुरू हो गयी. वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष दिखा.

समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश सोनकर ने कहा कि सरकार विपक्ष के नेताओं को निशाना बना रही है, जिसका जरिया यूपी पुलिस बनी हुई है. समाजवादी नेता लगातार जनता की आवाज उठा रही है जिसे पुलिस द्वारा दबाने की कोशिश की जा रही है.

थानाध्यक्ष ने कहा कि गाड़ी के कागज़ को चेक किए गए. नियमानुसार वाहन का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया. आरटीओ से मिली जानकारी के मुताबिक चार पहिया वाहन बड़गांव क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी मूलचंद लालमन के नाम रजिस्टर्ड है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here