IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

बिहार के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की तबियत अचानक बिगड़ गई है. उनको इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है, बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजद से एक पन्ने का इस्तीफा देकर सुर्खियों में आए दिग्गज नेता रघुवंश प्रसाद सिंह वेटीलेटर सपोर्ट पर हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात उनकी तबियत बिगड़ गई थी.

इस दौरान शरीर में रक्त संचार नहीं होने की शिकायत हो रही थी, फिलहाल दिल्ली एम्स में डाक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक रघुवंश प्रसाद सिंह को पिछले दिनों कोरोना हो गया था, सिंह को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. लगभग 20 दिनों बाद उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था. पटना एम्स से डिस्चार्ज होने के कुछ दिन बाद ही उन्हें सांस लेने में एक बार फिर से दिक्कत शुरु हो गई थी.

IMAGE CREDIT-GETTY

इस दौरान उनको पटना से दिल्ली में भर्ती कराया गया था. पिछले काफी समय से उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी इसके बाद उन्हें निमोनिया हो गया था, बीती रात उनको वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, रघुवंश प्रसाद सिंह के करीबी हर्ष के मुताबिक डाक्टरों ने प्रिकाशनरी वेंटीलेटर पर उन्हें रखा है, अभी दो दिन और वो वेंटीलेटर पर ही रहेंगे.

गौरतलब है कि हाल ही में उन्होंने राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद शुक्रवार को ही उन्होने राजद नेता लालू प्रसाद यादव को एक पन्ने में पत्र के माध्यम से इस्तीफा लेकर भेजा था, जिसको अभी तक राजद आलाकमान की ओर से स्वीकार नहीं किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here