एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका में रहें शिखर धवन की व्यक्तिगत जिंदगी ज्यादा अच्छी नहीं रहीं. अपने बल्लेबाज से धुआंधार प्रर्दशन के कारण उनका नाम गब्बर रखा गया. लेकिन उनकी निजी जिंदगी में काफी परेशानियां आई.

 

शिखर धवन ने आयशा मुखर्जी से साल 2012 में शादी की थी. साल 2014 में दोनों के एक बेटा भी हुआ जिसका नाम जोरावर रखा. वहीं बात की जाए तो आयशा मुखर्जा को पहली शादी से भी दो बेटियां जिनके नाम लिया और रिया है.

आयशा मुखर्जी का जन्म भारत के पं बंगाल में 27 अगस्त 1975 में हुआ था. वो धवन से उम्र में 10 साल बड़ी थी. उनके पिता भारतीय बंगाली समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. वहीं उनकी मां ब्रिटिश मूल की है. आयशा के जन्म के बाद से ही उनका परिवार आस्ट्रेलिया में शिफ्ट हो गया था.

शिखर धवन की वाइफ आयशा मुखर्जी ने साल 2021 में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने तलाक के बारे में बताया, तभी से ये कपल अलग रह रहा है. आयशा का दो बार तलाक हो चुका है. शिखर धवन को आयशा मुखर्जी ने उनके करियर को बर्बाद करने की धमकी भी दी थी जिस पर क्रिकेटर ने अपनी पूर्व पत्नी के खिलाफ केस भी दर्ज करवा दिया था जिसके बाद कोर्ट से भी आयशा को ये सब करने के लिए मना किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here