महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी और शिवसेना के बीच शुरू हुआ सियासी ड्रामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. सीएम पद को लेकर दोनों दलों के बीच गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. शिवसेना की ओर से लगातार बीजेपी पर दबाव बनाने वाले बयान दिए जा रहे हैं.

आज भी संजस राउत ने कहा है कि मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही होगा. ये हमारा अधिकार है. इसी बीच शिवसेना नेता किशोर तिवारी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को पत्र लिखकर इस मामले में मध्यस्थता करने की गुजारिश की है. संघ प्रमुख मोहन भागवत को लिखे पत्र में किशोर तिवारी ने बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी को भेजने की भी मांग की है.

अपने खत में तिवारी ने लिखा कि भाजपा-शिवसेना को जनता ने बहुमत दिया है. भाजपा गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रही है. इसके चलते राज्य में सरकार बनाने में देरी हो रही है. चुनाव से पहले बीजेपी 50-50 फार्मूला मानने को तैयार थी मगर अब वो आनाकानी कर रही है.

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आरएसएस मुखिया की ओर से खत का कोई जवाब नहीं दिया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत से ज्यादा सीटें मिली हैं फिर भी अभी तक नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here