इटावा में कोआपरेटिव बैंक के 71 वें वार्षिक अधिवेशन में शिवपाल सिंह यादव ने शिरकत करते हुए मंच से राजनीतिक निशाना साधा, बीजेपी पर किसानों के मुद्दे, किसानों को लेकर हो रहे शोषण और किसान बिल का विरोध करते हुए जमकर निशाना साधा.  इस दौरान उन्होंने मंच से सीधे-सीधे सपा का नाम लिए बिना कहा कि 2022 में हमने अभी से ही तैयारी कर ली है. हम अब झुक के एलायंस नहीं करेगें. सपा का नाम लिए बिना कहा कि अब इंतजार बहुत हो गया.

कहा कि हमने बहुत इंतजार कर लिया, अब हम लोग छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करेंगे. तब 2022 में सबको अपनी हैसियत के बारे में पता चल जाएगा, साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रसपा पार्टी सरकार में रहेगी. कहा कि छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन किया जाएगा. इस दौरान एक बड़े दल के साथ भी गठबंधन किया जाएगा हालांकि इस दौरान उन्होंने उस बड़े दल का नाम नहीं लिया.

इस दौरान उन्होंने कई बार बड़े गठबंधन का जिक्र किया. लोहिया जी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लोहिया जी ने साल 1963 में गैर कांग्रेसी अभियान चलाया था. उसी तरह हम भी गैर भाजपा वाद अभियान को चलाएंगे. सपा के आफर को लेकर उन्होंने कहा कि वो तो उन लोगों ने हमारे साथ मजाक किया था जो कि क्रूर मजाक था. अब हमने अपना पैर बढ़ा दिया है. अब रुकेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं. सेक्युलर पार्टियों के साथ गठबंधन करेंगे. अभी चुनाव होने में लंबा वक्त शेष है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here