प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा है कि यदि अखिलेश यादव हमसे अलग नहीं होते तो कई राज्यों में हमारी सरकार होती. साथ ही उन्होंने इस पर आपत्ति जताई कि उन्हें भाजपा की बी टीम बताया जा रहा है. किसान आंदोलन का भी प्रसपा अध्यक्ष ने समर्थन किया.

शिवपाल यादव ने कहा कि हम भाजपा और योगी की बी टीम नहीं हैं, जो लोग आरोप लगा रहे हैं वह खुद ऐसे हैं. योगी और मोदी ने जनता का भला नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसान आंदोलन का समर्थन करती है. जल्द ही भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता राकेश टिकैत को धरनास्थल पर जाकर समर्थन दिया जाएगा. आगे कहा कि साल 2022 का विधानसभा चुनाव सभी दल एकजुट होकर लड़ेंगे तो भाजपा को हरा पाएंगे.

शिवपाल यादव गुरुवार को ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे. प्रेस क्लब की ओर से शिवपाल यदव को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया.

इससे पहले आम बजट को शिवपाल सिंह ने असफल बताया था. उन्होंने कहा था कि आम बजट से उम्मीद थी कि यह लोग क्रय शक्ति व रोजगार में वृद्धि कर देश की अर्थव्यवस्था को गति देगा लेकिन 2021 के बजट से देश का मध्य वर्ग, अन्नदाता व वंचित तबका निराश हुआ है. इस बजट से देश में महंगाई व देश के उपर कर्ज बढ़ेगा. यह बजट सैद्धांतिक व व्यावहारिक दृष्टि से असफल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here