उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी सियासी दल अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं. सभी की कोशिश है कि किसी ना किसी तरह लोगों को अपने साथ जोड़ा जाए और सत्ता पर काबिज हुआ जाए. इसके लिए कोई दल सम्मेलन कर रहा है तो कोई यात्रा निकाल रहा है.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने भी चुनाव से पहले पूरे प्रदेश की यात्रा का प्लान तैयार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक शिवपाल यादव जल्द ही रथ यात्रा निकालने की तैयारी में हैं. शिवपाल यादव का सामाजिक परिवर्तन रथ पूरी तरह से तैयार हो चुका है, ये रथ सैफई के एसएस मेमोरियल स्कूल परिसर के अंदर कड़ी सुरक्षा के बीच खड़ा हुआ है.

इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. रथ के बाहर नेताजी मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव, आदित्य यादव, जनेश्वर मिश्र, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, चौधरी चरण सिंह सहित समाजवादियों की तस्वीरें लगी हुई हैं. रथ की अंदर की तस्वीरें भी बहुत शानदार हैं.

बस के अंदर बेहतरीन सोफे और आराम करने के लिए एक बेड लगा हुआ है. बस पूर्णतया वातानुकूलित है और इसका इंटीरियर भी बहुत सुंदर दिख रहा है. बता दें कि सपा से अलग होने के बाद शिवपाल यादव ने प्रसपा का गठन किया था.

शिवपाल यादव कई बार सपा से गठबंधन की बात कह चुके हैं मगर अभी तक अखिलेश की ओर से कोई सही जवाब नहीं मिला है. अखिलेश ने सिर्फ इतना कहा है कि वो चाचा की सीट जसवंतनगर से कोई प्रत्याशी नहीं उतारेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या शिवपाल यादव अकेले चुनाव मैदान में उतरेंगे या फिर किसी और दल के साथ गठबंधन करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here