IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

विकास दुबे प्रकरण संबंधित जांच अभी भी जारी है जिसमें परत दर परत नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं. अब जय की पत्नी श्वेता को लेकर बड़ी खबर आ रही है जय की पत्नी श्वेता गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है, आय का कोई स्रोत नहीं हैं फर्जी आईटीआर भरकार काली कमाई को सफेद करने का गोरखधंधा चल रहा है.

अवैध कारोबार की सारी जानकारियां लैपटाप व डायरी में मौजूद हैं. इस बात का खुलासा खुद सौरभ भदौरिया ने प्रर्वतन निदेशालय लखनऊ की टीम के सामने किया. ईडी के संयुक्त निदेशक शपथ पत्र में सौरभ ने गैंगस्टर जय बाजपेई व गिरोह के लोगों द्वारा सट्टा कारोबार, बीसी व्यापार, ब्याज पर रुपये देने आदि के काम में लिप्त होने के आरोप लगाए.

कहा कि जय और विकास ने कई सरकारी जमीनों को पुलिसकर्मियों के नाम पर भी कई संपत्तियां खरीदी हैं, विकास दुबे, जय बाजपेई व उसके साथी व बीजेपी नेता की फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिल्हौर आदि में स्थित 23 संपत्तियों का भी ब्यौरा भी साक्ष्य के रुप में सौरभ ने ईडी को सौंपा है.

सौरभ का इस मामले में कहना है कि न्यायिक आयोग की ओर से जांज में तेजी लाई गई है, बिकरु कांड में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों के अलावा जेल में बंद 36 अन्य आरोपियों को भी नोटिस भेजा गया है.

गौरतलब है कि बिकरु कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के करीबी जय बाजपेई को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था, बिकरु कांड की साजिश में संलिप्त होने के आरोप में उसे जेल भेज दिया गया था, इस बीच इसकी कई संपत्तियों को सीज भी कर दिया गया था. जय और उसके भाईयों के पासपोर्ट को भी रद्द करने की प्रक्रिया को शुरु कर दिया गया है.

साभारः अमर उजाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here