ऐसे समय जब खाने की थाली की कीमत लगातार बढ़ रही है, दिल्ली में एक रसोई ऐसी भी है जहां महज एक रूपये में पूरी थाली मिलती है. दिल्ली के परवीन कुमार गोयल नांगलोई इलाके में शिव मंदिर के पास ‘श्याम रसोई’ चलाते हैं. यहां की खासियत यही है कि कोई भी शख्स सिर्फ एक रूपये देकर पेट भर कर खाना खा सकता है.

एक रुपया भी इसलिए लिया जाता है ताकि लोग खाने को मुफ्त समझकर बर्बाद न करें. परवीन कुमार के इस काम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई है.

51 वर्षीय परवीन का कहना है कि लोग तरह-तरह से दान करते हैं. कोई आर्थिक रूप से मदद करता है, तो कोई अनाज/राशन देकर. पहले वो एक थाली 10 रूपये की देते थे, लेकिन ज्यादा लोगों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने इसे घटाकर एक रूपये कर दिया. उनकी रसोई से हर दिन करीब एक हजार लोग खाना खाकर जाते हैं.

श्याम रसोई से अगर कोई चाहे तो किसी बीमार या जरूरतमंद के लिए खाना पैक करवाकर भी ले जा सकता है. हालांकि इसमें एक शर्त ये है कि खाना सिर्फ तीन लोगों का ही पैक किया जाएगा, ताकि इसका दुरुपयोग न हो. परवीन का यह रसोई चलाने के पीछे मकसद है कि दुनिया में कोई भी इंसान भूखा न सोए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here