image credit-getty

रोहतक की सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को गुपचुप तरीके से एक दिन की पैरोल दी गई है. द टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक राम रहीम को पैरोल बीजेपी के शीर्ष नेताओं के निर्देश के बाद दी गई थी, इस पैरोल को 24 अक्टूबर को दिया गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में सिर्फ सीएम मनोहल लाल खट्टर और हरियाणा सरकार के कुछ ही वरिष्ठ अधिकारियों को ही जानकारी थी. कहा जा रहा है कि यहां तक राम रहीम को ले जाने वाले जवानों को भी इस बात का पता नहीं था कि वे किसे लेकर जा रहे हैं रिपोर्ट में कहा गया है कि राम रहीम को अपनी बीमार मां से मिलने के लिए एक दिन की पैरोल दी गई थी. वह इन दिनों गुरुग्राम के ही एक अस्पताल में भर्ती हैं.

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख सुनारिया जेल से गुरुग्राम अस्पताल तक भारी सुरक्षा के बीच ले जाया गया था. कहा जा रहा है कि राम रहीम 24 अक्टूबर को गुरुग्राम के अस्पताल में अपनी बीमार मां के साथ शाम तक रहें.

टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा पुलिस की तीन टुकडी उनके साथ मौजूद रहीं. एक टुक़डी में 80 से लेकर 100 जवान थे. डेरा प्रमुख को पुलिस की बंद गाड़ी में लाया गया.

गाड़ी में पर्दे लगे हुए थे और इसमें कौन लाया जा रहा है इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी. गुरुग्राम में पुलिस ने अस्पताल के बेसमेंट में गाड़ी पार्क की, जिस फ्लोर में उनकी मां का इलाज चल रहा था उसे पूरा खाली करवा लिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here