गणतंत्र दिवस के दिन देश की राजधानी दिल्ली में किसानों के उपद्रव के बाद अब माहौल सामान्य होने लगा है. किसान संगठनों ने एकजुट होकर आज हुए उपद्रव की निंदा की और लोगों से ये अपील की कि वो तुरंत अपनी-अपनी जगहों पर वापस लौट आएं.

संयुक्त किसान मोर्चा ने आज हुए उपद्रव से खुद को अलग करते हुए कहा कि आज के किसान गणतंत्र दिवस परेड में अभूतपूर्व भागीदारी के लिए हम सभी किसानों को धन्यवाद देते हैं लेकिन हम उन अवांछनीय और अस्वीकार्य घटनाओं की निंदा करते हैं और खेद भी प्रकट करते हैं.

संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से कहा गया है कि किसान गणतंत्र दिवस परेड को तत्काल बंद करके सभी तुरंत अपने संबंधित प्रदर्शन स्थलों की ओर लौट जाएं. उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन शांतिपूर्वक जारी रहेगा और आगे की रणनीति पर हम चर्चा कर जल्द निर्णय लेंगे.

Image credit: social media

आज हुए संघर्ष को देखते हुए दिल्ली के कुछ इलाकों और हरियाणा के सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं कल शाम पांच बजे तक बंद कर दी गई हैं.

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ईश सिंघल ने कहा कि आज हुई किसान ट्रैक्टर रैली में जो घटनाएं हुई उनमें दिल्ली पुलिस के लोग घायल हुए, सरकारी संपत्ति को भी नुकसान हुआ. पुलिस ने संयम के साथ काम किया. उन्होंने कहा कि मेरी किसान आंदोलनकारियों से अपील है कि जो पहले से तय रास्ते हैं वहां से वापस लौट जाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here