एक वक्त था जब देश में कई शाही परिवार हुआ करते थे. उनकी शानोशौकत बस देखते ही बनती. देश में अभी भी कुछ शाही परिवार हैं जो अपना जीवन शाही अंदाज में जीते हैं. उनका घर महल है. कुछ ऐसे ही शाही परिवारों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

मेवाड़ राजवंश

राजस्थान की धरती पर बड़े-बड़े किले मौजूद हैं. कुछ रजवाड़ों के वंशज आज भी महलों में शानोंशौकत से जिन्दगी जी रहे हैं. ऐसे ही मेवाड़ राजघराने राजा भगवत सिंह के बेटे अरविन्द सिंह है. जो कई बड़े मौकों पर नजर आते हैं. अरविन्द सिंह अक्षय कुमार के साथ मास्टरशेफ इंडिया में नजर आ चुके हैं. इनकी शादी कच्छ की राजकुमारी के साथ हुई. दो बच्चे हैं. बेटे का नाम लक्ष्यराज सिंह और बेटी का नाम राजकुमारी पद्मजा है.

वाडियार राजवंश

मैसूर के वादियार राजघराने के राजा यदुवीर की पत्नी तृषिका ने 6 दिसंबर को बेटे को जन्म दिया. बताया जाता है कि इस परिवार में 400 साल बाद किसी बच्चे की किलकारी गूंजी. राजा यदुवीर इस वाडियार वंश के 27वें राजा हैं. यदुवीर ने अमेरिका से इंग्लिश और इकनोमिक में डिग्री ली है.

पटौदी नवाब परिवार

मंसूर अली खान पटौदी परिवार के प्रमुख थे. उनके बेटे सैफ अली खान हैं.मंसूर अली खान पूर्व क्रिकेटर भी रहे. उन्होंने अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से शादी की थी. इनकी दो संताने सैफ अली खान, सोहा अली खान बॉलीवुड में हैं. एक बेटी फैशन क्षेत्र में मशहूर है. वर्तमान में पटौदी के नवाब सैफ अली खान हैं. वह पटौदी पैलेस के मालिक भी हैं.

जोधपुर का राठौर परिवार 

जोधपुर के राठौर परिवार का आज भी जोधपुर शहर पर राज चलता है. मेहरानगढ़ किले व उम्मेद भवन पैलेस इनके घर हैं. यह दुनिया के सबसे बड़े किले और निजी आवासों में से एक हैं. जहां महाराजा गज सिंह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ उम्मेद भवन में रहते हैं.

इस पैलेस का अन्य हिस्सा यहां आने वाले पर्यटन के लिए खुला है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here