बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला. टॉस जीतकर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उनके द्धारा लिया गया ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ.

बैंगलोर की टीम ने पावरप्ले के दौरान मुंबई टीम की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और 3 बल्लेबाजों को आउट कर पलेवियन का रास्ता दिखा दया. पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए 24 साल के तिलक वर्मा टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए. उन्होंने अकेले दम पर ही मुंबई के स्कोर 171 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

इस दौरान मैदान पर तिलक के माता-पिता भी मौजूद थे. तिलक की पारी के बाद उनके माता-पिता का भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए इस शानदार मुकाबले में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

इस मुकाबले में बैंगलोर के कप्तान डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.जब मुंबई के सभी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम हो रहे थे. वहां इस साल 20 साल के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान मैदान पर उनके माता-पिता भी मौजूद थे.

तिलक के हर शॉट पर उनके माता-पिता तालियां बजा रहे थे. अपने 20 साल के बेटे को ऐसे बड़े स्टेज पर इस तरह की जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए उनका भी सर गर्व से ऊंचा उठा गया. सोशल मीडिया पर तिलक वर्मा की शानदार अर्धशतकीय पारी के दौरान उनके माता-पिता के रिएक्शन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here