कोरोना काल की शुरूआत में लगे लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद कर गरीबों के भगवान कहे जाने वाले फिल्म अभिनेता सोनू सूद बीते एक साल से अधिक समय से लगातार देशभर के जरूरतमंदों की मदद में लगे हुए हैं. अब जब एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ा है तो वो जरूरतमंदों को दवाईयां आदि दिलावने में जुट गए हैं.

देशभर में अचानक बढ़े कोरोना संक्रमण की वजह से हालात बदतर हो गए हैं. हालत ये है कि लोगों को समय पर न तो इलाज मिल पा रहा है और न ही ऑक्सीजन और जरूरी दवाईयां. लोगों को हो रही इन परेशानियों को दूर करने के लिए सोनू सूद ने एक एप लॉच कर दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी है.

इस एप के जरिए सोनू सूद जरूरतमंदों को अस्पताल में बेड्स, दवाईयां और ऑक्सीजन दिलवाने का काम करेंगे. सोनू सूद ने ट्वीट में लिखा कि अब पूरा देश साथ आएगा. जुड़िए मेरे साथ टेलिग्राम चैनल पे इंडिया फाइट्स विद कोविड पर हाथ से हाथ मिलाएंगे, देश को बचाएंगे.

उन्होंने लोगों से सोनू सूद कोविड फोर्स ज्वाइन करने की अपील भी की है. बता दें कि सोनू सूद के मदद करने के कारण कुछ लोग उन्हें भगवान का दर्जा दे चुके हैं. यही वजह है कि कहीं उनकी मूर्ति बनवाई गई है तो कहीं उनकी पूजा की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here