उत्तर प्रदेश की 11 विधान परिषद सीटों के हुए चुनाव में इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट को समाजवादी पार्टी ने 24 साल के लंबे इंतेजार के बाद फतह कर लिया है. यहां से सपा प्रत्याशी डॉक्टर मान सिंह यादव ने बीजेपी उम्मीदवार यज्ञ दत्त शर्मा को 4333 वोटों के अंतर से हरा दिया.

इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट पर सपा और भाजपा के बीच बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला. शुरूआत में बीजेपी प्रत्याशी ने बढ़त बनाई और कई राउंड तक उसे बरकरार भी रखा मगर अंत में सपा प्रत्याशी ने उन्हें मात दे दी. चुनाव आयोग ने सपा प्रत्याशी मान सिंह को विजेता घोषित कर दिया.

24 साल के लंबे इतेजार के बाद सपा को इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक सीट पर विजय हासिल हुई है. जीत के बाद मान सिंह ने कहा कि वित्त विहीन शिक्षकों की हर संभव मदद की जाएगी, हमने चुनाव में जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया जाएगा.

बता दें कि यूपी में विधान परिषद की कुल 100 सीटें हैं. इनमें से 11 रिक्त सीटों पर चुनाव हुए हैं. 11 में से 6 सीटें शिक्षक खंड और 5 सीटें स्नातक खंड की हैं.

खंड शिक्षक की 6 सीटों में से तीन पर बीजेपी एक पर सपा, एक पर निर्दलीय तो एक पर बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here