औरैया के जिला पंचायत सदस्य व समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव के 34 समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इटावा जेल से छूटने के बाद शनिवार को समर्थकों के साथ धर्मेन्द्र यदव ने जुलूस निकाला. इस मामले को लेकर जेल चौकी के इंचार्ज को लापरवाही के लिए सस्पेंड भी किया गया है.

जुलूस में शामिल 23 गाड़ियों को पुलिस ने बरामद कर ली हैं. इनमें वह आडी गाड़ी भी शामिल है, जिसमें धर्मेन्द्र यादव खड़े होकर जुलूस में शामिल थे.

औरैया से जिला पंचायत सदस्य व जिलाध्यक्ष समाजवादी युवजनसभा धर्मेन्द्र यादव यहां जिला जेल में बंद थे. 4 जून को रिहा किया गया. 5 जून की दोपहर वह अपने समर्थकों के साथ हाइवे पर करीब 100 गाड़ियों के जुलूस के साथ औरैया के ओर बढ़े. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से धर्मेन्द्र यादव व 200 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

मामले की जानकारी शासन तक होने पर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार ने रात को 8 टीमों का गठन किया और जुलूस में शामिल लोगों की फोटोग्राफ व सीसीटीवी फुटेज से पहचान की गयी. टीमों में औरैया, जालौन, आगरा व इटावा में छापेमारी कर जुलूस में शामिल 34 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं जेल पुलिस चौकरी के इंचार्ज की लापरवाही के चलते सस्पेंड कर दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here