image credit-social media

उत्तर प्रदेश के शामली में कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों पर गैंगस्टर पर कार्रवाई की गई है जिला अधिकारी के अनुमोदन के बाद ये कार्रवाई की गई है. कैराना विधायक पर पहले से ही लगभग एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं. वो अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा से ही सुर्खियों में रहते हैं. वो लगातार जिला प्रशासन और पुलिस से मोर्चा लेते रहते हैं.

प्रशासन की कार्रवाई गैंगस्टर की इन लोगों का समाज में भय होने की बात कर की गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विधायक नाहिद हसन को गैंग का लीडर बनाया गया है इनके गैंग में तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों के नाम हैं. गैंग चार्ट में दर्ज किया गया है कि विधायक अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपराध करते हैं और अवैध रुप से भौतिक और आर्थिक लाभ प्राप्त करते हैं.

कोई भी व्यक्ति इस गैंग के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने और गवाही देने का साहस नहीं कर पाता है. डीएम के अनुमोदन के उपरांत 6 फरवरी को कोतवाली कैराना में इस मामले को दर्ज कराया गया है.

इन नामों पर लगाया गया गैंगस्टर

विधायक नाहिद हसन, पूर्व सांसद तबस्सुम हसन, कय्यूम, आरिफ, फुरमान, साबिर, महमूद, अरशद, नौशाद, इरफान, राजा उर्फ तासीम., अफसरुन, आरिफ, तस्लीम, इमरान, नाजर, मंगता, मोनिस, इनाम, महताब उर्फ बीरु, मुनव्वर, फरमान, जुल्फान, इरफान, इलियास, अब्बास उर्फ वासी, मुबारिक, गुफरान, मुरसलीन, परवेज, हारुन, हाशिम, सालिम, मोमीन, राशिद उर्फ भूरा, इंतजार, चौधरी दानिश उर्फ काला, अहसान, सारिक हैदर अली जैसे नाम दर्ज हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here