जौनपुर की शाहगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी के थानों की तर्ज पर राज्यसभा चल रही है. दोनों ही जगहों पर सरकार की मनमानी चल रही है, आम जनता या विपक्ष की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

तहसील में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए शैलेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश में कोरोना संकट बढ़ रहा है. जिसमें हजारों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है.

किसान, बुनकर, नौजवानों की घोर उपेक्षा हो रही है, आरक्षण पर वार हो रहा है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, भ्रष्टाचार और घोटालों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है, महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं.

विधायक ने कहा कि जिस तरह प्रदेश के थानों पर पीड़ितों के साथ खुलेआम गुंडई हो रही है, वैसा ही नजारा रविवार को राज्यसभा में विपक्ष के साथ हुआ. जिसने देश के सामने सरकार की गुंडागर्दी को उजागर किया.

धरना प्रदर्शन को विधानसभा अध्यक्ष अखण्ड प्रताप यादव, ब्लाक प्रमुख मनोज कुमार यादव गल्लू, सैयद उरूज आदि ने भी संबोधित किया.

सपा मुखिया अखिलेश यादव के आह्वाहन पर आज शैलेंद्र यादव ललई ने जौनपुर के उपजिलाधिकारी को 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here