image credit-social media

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में शुमार और एमएलसी एसआरएस यादव का लखनऊ के पीजीआई में निधन हो गया, हाल ही में वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उनका इलाज पीजीआई के कोरोना वार्ड में चल रहा था उन्होंने सोमवार रात 12 बजे अंतिम सांस ली.

उन्नाव के रहने वाले एसआरएस यादव मुलायम सिंह यादव के साथ शुरु से ही राजनीति में जुड़़े हुए थे, वो मुलायम सिंह यादव के भरोसेमंद सिपाहियों में गिने जाते थे. समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उन्हें बाबू जी कहकर पुकारते थे. उन्हें लगभग 4 दिन पहले ही कोरोना संक्रमण हुआ था.

एसआरएस यादव जो कि मुलायम सिंह यादव और सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी नेताओं में गिने जाते थे. एसआरएस यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सलाहकारों में से एक थे. सपा कार्यालय की कमान एसआरएस यादव के ही हाथों में थी.

मुलायम सिंह यादव जब 1989 में मुख्यमंत्री बने थे, तो उन्होने एसआरएस यादव को अपना ओएसडी बनाया था. राजनीति में आने से पहले वे इटावा कोआपरेटिव बैंक में नौकरी करते थे, इसी दौरान उनका मुलायम सिंह यादव से संपर्क हुआ. इस समय वो पार्टी के संगठन सचिव के पद पर कार्यरत थे और संगठन को मजबूत कैसे बनाया जाए वो इस पर ही काम किया करते थे.

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एसआरएस यादव के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया हैं.
उन्होंने कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता, एमएलसी व पार्टी कार्यालय के प्रभारी श्री एसआरएस यादव जी के
कोरोना से निधन पर हम सब स्तब्ध है. प्रदेश ने आज एक समर्पित समाजवादी खो दिया है.
उनको भावपूर्ण नमन व श्रद्धांजलि.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here