भारत में इन दिनों IPL यानि इंडियन क्रिकेट प्रीमियर लीग की धूम चल रही है. इस बीच भारतीय क्रिकेट के लिए बुरी खबर सामने आयी है. एक हफ़्ते के अंदर यह दूसरी बुरी खबर है. पिछले हफ़्ते के अंत में सलीम दुर्रानी के निधन की खबर आयी थी. अब भारतीय क्रिकेट टीम के एक और पूर्व ओपनर का निधन होने की खबर सामने आयी है.

दरअसल, भारत के लिए 1974 में तीन टेस्ट मैच व तीन वनडे खेलने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज़ सुधीर नाइक का बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. सुधीर नाइक 78 वर्ष के थे और उन्होंने मुंबई के अस्पताल में अंतिम साँस ली. घर में उनकी एक बेटी है, नियमित रूप से उनके स्वास्थ्य पर नज़र रखने वाले एमसीए से मिली जानकारी के मुताबिक़ वह बाथरूम के फ़र्श पर गिरे थे और उनके सिर में चोट लग गयी थी. जिसके बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह कोमा में चले गए और फिर कभी ठीक नहीं हुए.

क्रिकेट में नाइक का सफ़र 

नाइक मुंबई क्रिकेट के सम्मानित व्यक्ति और रणजी ट्राफ़ी विजेता कप्तान थे. उनके नेत्रत्व में टीम ने 1970-71 सत्र में रणजी ख़िताब जीता था. नाइक के नेत्रत्व की काफ़ी सराहना की गयी क्योंकि मुंबई ने उस सत्र में सुनील गावस्कर, अजीत वाडेकर, दिलीप सरदेसाई और अशोक मांकड़ जैसे सितारों के बिना रणजी ट्राफ़ी जीती थी. जब 1972 का रणजी सत्र शुरू हुआ तो नाइक को अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया क्योंकि टीम में मुख्य बल्लेबाज़ वापस आ गए थे.

फिर उन्होंने 1974 में इंग्लैंड दौरे पर बर्मिंघम टेस्ट में डेब्यू किया, जहां उन्होंने दूसरी पारी में हार के दौरान अपना एकमात्र अर्द्धशतक बनाते हुए 77 रनों की पारी खेली. प्रथम श्रेणी में 85 मैच खेले. जिसमें 35 से अधिक की औसत से 4376 रन बनाए. इसमें एक दोहरा शतक और सात शतक शामिल हैं.

बीसीसीआइ ने जताया शोक 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व सलामी बल्लेबाज़ के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, उनके क्रिकेट के प्रति जुनून के कारण कई क्रिकेटरों का करियर बना और आगे भी भावी क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा बने रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here