image credit-social media

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई इस तरह की घटना के पीछे पंजाब के एक्टर और सिंगर दीप सिद्धू का नाम सामने आ रहा है. आंदोलन कर रहे किसन नेताओं ने आरोप लगाया है कि दीप सिद्धू ने ही प्रर्दशनकारियों को भड़काया.

किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे प्रमुख चेहरों में एक योगेंद्र यादव ने कहा कि दीप सिद्धू कई दिनों से आंदोलन को भड़काने की कोशिश कर रहा था वो बीजेपी से जुड़ा हुआ है . बीजेपी सांसद सनी देओल का चुनाव में एजेंट बन चुका है. और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इसकी कई तस्वीरें भी हैं.

सोशल मीडिया पर भी दीप सिद्धू की सनी देओल और उनके परिवार के साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही है इन तस्वीरों के जरिए ही सोशल मीडिया में तमाम यूजर्स लिख ररे हैं कि लाल किले पर माहौल बिगाड़ने वाला दीप सिद्धू बीजेपी और देओल परिवार से जुडा हुआ है.

सनी देओल ने ट्वीट कर कहा कि आज लाल किले पर जो हुआ उसे देखकर मन बहुत दुखी हुई, इसके पहले भी मैं 6 दिसंबर को ट्विटर के माध्यम से ये साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नहीं है. सनी देओल के इस ट्वीट पर ही लोगों ने उनको बुरी तरह से ट्रोल करना शुरु कर दिया.

ट्रोल करने वाले यूजर्स दीप सिद्धू की उन तस्वीरों को पोस्ट करने लगे जिनमें वो देओल परिवार के साथ नजर आ रहा है. यूजर्स ने सनी देओलल को ट्रोल करते हुए लिखा कि अब ये मत कह देना कि ये तस्वीरें झूठी हैं. कुछ यूजर्स ने उनका एक पुराना वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं दीप सिद्धू को बचपन से जानता हूं वो मेरे छोटे भाई की तरह हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here