ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में रोमांचक भरे मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. भारत से मिली हार के बाद जीत की उम्मीद लगाए बैठे पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स को बीते गुरुवार को हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में भी मायूस होना पड़ा. पाक टीम को जिम्बाब्वे ने रोमांचक मुकाबले में धूल चटा दी.

जिम्बाब्वे के खिलाफ एक रन से मिली हार से पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज खफा हैं. पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम पर जमकर गुस्सा निकाला है. अख्तर ने भारतीय टीम पर भी अपना गुस्सा दिखाया है.

शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को लेकर कहा है कि वह सेमीफाइनल से ही बाहर हो जाएगी. शोएब बोले, मैं पहले भी कह चूका हूं कि पाकिस्तान इस हफ्ते वर्ल्ड कप से वापस लौटेगा और टीम इंडिया अगले सप्ताह सेमीफाइनल में खेलकर बाहर हो जाएगा. वह भी कोई तीस मार खां नहीं हैं.

भारतीय टीम का अब तक टूर्नामेंट में प्रदर्शन बेहतर रहा है. ग्रुप-2 में लगातार दो मैचों में जीत दर्ज कर टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है.

जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास

जिम्बाब्वे टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए. जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम 8 विकेट गंवाकर 129 रन बना सकी. पाक टीम के लिए शान मसूद ने 38 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here