बिहार चुनाव के पहले चरण में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन था. तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप के लिए एक जनसभा की. इस दौरान उन्होंने एक नया नारा दे दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि हम तो तेज प्रताप के छोटे भाई हैं. वो हमें आशीर्वाद देते हैं और आप उन्हें आशीर्वाद दें.

तेजस्वी ने एक नया नारा देते हुए कहा कि चुपचाप लालटेन छाप. इस बात को गांठ बांध लो और चुपचाप लालटेन पर बटन दबा दो. मुख्यमंत्री नीतीश पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी घबरा गए हैं. इसलिए वे अनाप-सनाप बात कर रहे हैं.

तेजस्वी ने दस लाख नौकरी देने का अपना वादा भी दोहराया. इसके अलावा उन्होंने हसनपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनवाने का भी वादा किया. तेजस्वी जनसभा से पूछा कि आप लोग चाहते हैं कि नहीं यहां आईपीएल हो, अंतर्राष्ट्रीय मैच हो. हाँ, तो बस लालटेन पर बटन दबा देना. कहा कि तेज प्रताप आपके सामने हैं, जो हैं आपके सामने हैं, सीधे, साफ़ दिल के हैं.

आगे भ्रष्टाचार पर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि सृजन घोटाले के सारे आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरोपियों को सजा नहीं दिलाई बल्कि उसे संरक्षण देने का काम किया है. हर जगह भ्रष्टाचार व्याप्त है. ब्लाक स्तर पर भी काम करवाने के लिए चढ़ाव देना होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here