राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. लालू प्रसाद यादव की गैरमौजूदगी में वह पार्टी की पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. हसुआ में रैली के दौरान तेजस्वी ने कहा है कि 9 तारीख को लालू यादव बाहर आ रहे हैं और 10 तारीख को नीतीश कुमार की विदाई है.

तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर आरोप लगाया कि कोविड-19 महामारी के दौरान वह घर में बंद रहे. कहा कि जब प्रवासी मजदूर वापस घर आ रहे थे तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास में बंद थे.

तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार सवर्णों, दलितों, गरीबों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों सभी को एकसाथ लेकर चलेगी. इस दौरान तेजस्वी ने लोगों से हाथ उठवाकर पूछा कि आपलोगों का आशीर्वाद है न.

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव झारखण्ड में भ्रष्टाचार घोटाले में न्यायिक हिरासत में हैं. हाल ही में उन्हें झारखण्ड उच्च न्यायलय से एक मामले में जमानत मिली थी. वह जेल से बाहर नहीं आ सके क्योंकि अन्य मामले में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की जा रही थी.

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. ऐसे में तेजस्वी ने कहा कि 9 नवम्बर को लालू जी की रिहाई हो रही है. उसी दिन मेरा जन्मदिन है और 10 तारीख को नीतीश जी की विदाई है. आगे तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी आप थके हुए हैं. आप बिहार की देखभाल करने में सक्षम नहीं होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here