बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बयान को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़ दिया है. ऐसे में सीएम नीतीश की टिप्पणी पर मामला फिलहाल शांत होता नजर नहीं आ रहा है.

सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. बिना किसी का नाम लिए उन्होंने एक टिप्पणी की. कहा कि 8-8, 9-9 बच्चे पैदा करने वाले बिहार का विकास करने चले हैं. बेटी की चाह में कई बेटियां हो गयीं. मतलब बेटियों पर भरोसा नहीं है. ऐसे लोग क्या बिहार का भला करेंगे.

नीतीश कुमार की इस टिप्पणी पर तेजस्वी ने जवाब देते हुए कहा है कि नीतीश जी हमारे पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं, क्योंकि पीएम के भी तो 6-7 भाई बहन हैं. हमने पहले भी कहा है कि नीतीश जी थक चुके हैं. वो हमें कितना भी गाली दें लेकिन वो बेरोजगारी गरीबी पर बात नहीं करना चाहते. अगर ऐसी बोली वो बोलते हैंतो वो महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहे.

इससे पहले तेजस्वी ने अपने ट्वीट में कहा कि नीतीश जी मेरे बारे में कुछ भी अपशब्द कहे वो मेरे लिए आशीर्वचन है. नीतीश जी शारीरिक-मानसिक रूप से थक चुके हैं इसलिए वो जो मन करे, कुछ भी बोले. मैं उनकी हार बात को आशीर्वाद के रूप में ले रहा हूँ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here