बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. आज शाम पांच बजे से दूसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थम जाएगा. इसके बाद सिर्फ डोर टू डोर जनसंपर्क करने की इजाजत होगी. आज बिहार में पीएम मोदी तेजस्वी यादव सहित तमाम बड़े नेता रैलियों पर रैलियां कर रहे हैं.

10 लाख नौकरियां देने का वादा करने वाले तेजस्वी यादव ने आज एक और बड़ा दांव चल दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेडीयू की सरकार ने 50 साल में जबरन रिटायरमेंट देने का जो फरमान जारी किया है वो उसे बदल देंगे. तेजस्वी ने कहा कि 70 साल से अधिक उम्र के लोग 50 साल वालों के रिटायरमेंट का फरमान जारी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि नितीश कुमार नौकरियों पर कुछ भी नहीं बोलते हैं. राजद नेता ने कहा कि नितीश राज में बिहार पूरी तरह से चौपट हो गया है. शिक्षा, स्वस्थ्य जैसी जरूरी सेवाएं बदहाल हैं. तेजस्वी यादव बार बार मंच से 10 लाख नौकरियां देने का वादा याद दिलाते रहते हैं.

बता दें कि बिहार में 3 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान और सात नवंबर को तीसरे व अंतिम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. 10 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे आएंगे. इसी दिन ये तय होगा कि बिहार में किसकी सरकार बनेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here