Image credit: ANI

बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनी राजद के नेता तेजस्वी यादव पूरे जोश के साथ विपक्ष की भूमिका में नजर आ रहे हैं. विपक्ष के दबाव का ही असर था कि शपथ लेने के कुछ घंटों के बाद नितीश सरकार के मंत्री मेवालाल को इस्तीफा देना पड़ गया था.

बिहार में आज नई विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है. सभी विधायक शपथ ले रहे हैं. आज तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने भी शपथ ली. इसके बाद तेजस्वी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए.

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर बिहार सरकार ने एक महीने के अंदर 19 लाख नौजवानों को रोजगार नहीं दिया तो जिस जनता ने हमें डेढ़ करोड़ से ज्यादा वोट दिया है, हमलोग उन्हीं के साथ सड़कों पर निकलेंगे.

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि नितीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं. उन्होंने चोर दरवाजे से एक बार फिर सरकार बनाने का काम किया है. गुनहगारों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना नितीश कुमार की पुरानी फितरत रही है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद बिहार में सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है. नितीश कुमार पहले कहते थे कि राजद को उनकी वजह से वोट मिला था, अब वो देख लें उनकी क्या स्थिती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here