अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के छह विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. इसको लेकर विपक्षी नेताओं के जमकर बयान आ रहे हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी कहा है कि जेडीयू में टूट शुरू हो चुकी है. जल्द ही बिहार में भी इनका सफाया हो जाएगा.

राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब भाजपा को नीतीश कुमार की कतई परवाह नहीं है. नीतीश कुमार साहस दिखाकर कोई फैसला लेते हैं तो हम उसका स्वागत करेंगे.

शिवानंद तिवारी ने कहा कि एक अखबार में खबर छपी है कि हिन्दू जागरण मंच के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ही बिहार में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाया जाए. यह आवाज धीरे-धीरे तेज होने वाली है.

उन्होंने कहा कि विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने जिस प्रकार नीतीश जी के लिए चिराग पासवान का इस्तेमाल किया उसका मकसद क्या था, यह धीरे-धीरे खुलने लगा है.

अरुणाचल प्रदेश में भाजपा के बाद जेडीयू दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी. साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में जीडीयू अकेले चुनाव मैदान में उतरी थी. जीडीयू ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा और सात पर जीत हासिल की. 60 विधानसभा सीटों वाले प्रदेश में भाजपा को 41, एनपीईपी को पांच और कांग्रेस को चार सीटें मिली थीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here